मेनार।
लंबे समय से कला महाविद्यालय में लंबे समय से चल रही कई प्रकार की अव्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि कला महाविद्यालय में पानी की स्वच्छता हेतु आर ओ वाटर कूलर लगाया गया था
जो कि लंबे समय से अनुपयोगी पड़ा हुआ है।
क्यू जिसकी वजह से छात्र छात्राओं को दूषित पानी पीने पर मजबूर है जिसके लिए जल्द ही समस्या निस्तारण की मांची इस दौरान जगबीर कानावत भूपेंद्र सिंह देवड़ा राजमल मेघवाल दुर्गेश मेघवाल विष्णु कुमावत नमृता कुमावत सहित कई छात्र नेता उपस्थित थे महाविद्यालय प्रशासन ने समस्याओं को गहराई से लेते हुए जल्द ही सच छुपाने एवं अंय प्रकार की व्यवस्थाओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
