सीसवाली 23 सितंबर । स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत अटल सेवा केंद्र से इंडियन फेडरेशन वर्किंग जर्नलिस्ट बारां के जिलाध्यक्ष फ़िरोज़ खान ने स्वछता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह रथ कस्बे में वह कलुपुरा, भेरूपरा, गुलाबपुरा, में घूमकर लोगो को शौचालय के लिए प्रेरित किया । इस मौके पर देवेंद्र कुमार व्यास व रामावतार डीआरबी बारां, मनोज लोधवाल, प्रमोद श्रेष्ठी, प्रेरक दिनेश नागर, राजेन्द्र, सामाजिक कार्यकर्ता निसार काज़ी सहित आदि थे ।
