असंतुलित होकर पलटी कार सवार की मौत

IMG-20171023-WA0142फ़िरोज़ खान
बारां 23 अक्टूबर । देवरी कस्बे के निकट बील खेड़ा माल ग्राम पंचायत के गोयरा गांव के पास रविवार रात एक कार असंतुलित होकर पलट गई जिसमें सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जानकारी के अनुसार केशव मेहता उम्र 40 वर्ष देवरी से अपने गांव मध्य प्रदेश क छर्च थाना क्षेत्र के पुरा गांव जा रहा था देर रात्रि के समय अचानक कार पलट जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है कि वह देवरी अपने रिश्तेदारों के यहां किसी की मौत हो जाने पर अंतिम संस्कार में आया हुआ था लौटते समय कार गड्ढे में गिरकर पलट जाने से मौत हो गई परिजनों को पता चलने के बाद परिजनो ने पहुच कर मृतक को गाड़ी से बाहर निकाला गया ।

error: Content is protected !!