फ़िरोज़ खान
सीसवाली 12 नवंबर । कस्बे में चालीसवें के मोहर्रम मातमी धुन के साथ निकाले गये । सदर हाजी मंगतू मंसूरी व लाइसेंसधारी बरकत भाटी ने बताया कि शनिवार को रात के व रविवार को दिन के मोहर्रम निकाले गए । मोहर्रम के जुलुश में युवकों द्वारा हैरत अंगेज प्रदर्शन किए । इमाम चोक से मोहर्रम का जुलुश शुरू होकर नसीब बाजार, शिवाजी बाजार, प्रताप चोक बस स्टेंड होता हुआ कोटा रॉड नाका चुंगी पहुंचा । जहाँ से मोहर्रम को कालीसिंध नदी पर ले जाया गया और ठंडे किये गए ।
