युवा सफलता के लिए शॉर्टकट न अपनाये – देवेन्द्र कस्वां

2017-12-13 12.31.12बीकानेर। बी.जे.एस. रामपुरिया जैन कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार प्राप्त सी.आर.पी.एफ के सैकेण्ड कमाण्डेंट देवेन्द्र सिंह कस्वां का विशेष मोटिवेशनल व्याख्यान का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पंकज जैन ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरन्तर आयोजित व्याख्यानमाला के तहत बुधवार को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार प्राप्त देवेन्द्र कस्वां का मोटिवेशनल स्पीच का आयोजन किया गया। देवेन्द्र कस्वां ने छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि युवा आज के दौर मेें सफलता के लिए शॉर्टकट अपनाता है वो गलत है, उसे निरन्तर प्रयास करते हुए सफलता की ओर अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि छात्र अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारित कर उसमें निरन्तर प्रयास करता है तो वह सफल जरूर होगा।

समारोह का संचालन डॉ. सतपाल मेहरा ने किया वहीं धन्यवाद डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने दिया। कार्यक्रम में प्रो. आत्माराम शर्मा, प्रो. अनिल लाटा, डॉ. अनिल तिवारी, डॉ. मनोज सेठिया, डॉ. शालिनी आरी, प्रो. गायत्री सुथार, एन.सी.सी. अधिकारी उमेश तंवर, श्रीमती कमलेश बिश्नोई, श्रीमती प्रेरणा बिस्सा, प्रो. मौसम मारू, अभिमन्यु सिंह, प्रो. सुरेन्द्र आदि उपस्थित थे।

-प्राचार्य

error: Content is protected !!