बीकानेर। बीकानेर में पुष्टिकर शैक्षणिक एवं खेलकूद आयोजन संस्थान के तत्वावधान में आयोजित होने वाली पुष्करणा चैलेंज कप २०१८ क्रिकेट प्रतियोगिता में आज एक मैच हुआ। मैच ओसियां बनाम वीरदल क्लब के बीच खेला गया। जिसमें ओसियां ने पहले बल्लेबाजी करते हुवें अपने १० विकेट खोकर निर्धारित १६ ओवर में मात्र ८५ रन ही बनाए। ८५ रनों का पिछा करने उतरी वीरदल क्लब ने मात्र ६ ओवर में विजय लक्ष्य हासिल कर लिया। ओसियां की ओर से जसवंत ने सर्वाधिक २१ रन बनाए। वीरदल तरफ से राजकुमार ने धुवादार बल्लेबाजी की और मात्र १५ गेदों में ४१ रन बनाए। वीरदल की ओर विनय रंगा ने बेहतरीन गेदबाजी की और ३ सफलता हासिल की उसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
खिलाड़ीयों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे डॉ. बी.डी. कल्ला
पूर्व कांग्रेस मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला बीकानेर में पुष्टिकर शैक्षणिक एवं खेलकूद आयोजन संस्थान के तत्वावधान में आयोजित होने वाली पुष्करणा चैलेंज कप २०१८ क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खिलाड़ीयों का उत्साह बढ़ाने पहुचे और खिलाड़ीयों को सम्मानित भी किया।
कल खेले जाने वाला मैच
एस.पी.एल बनाम उदयपुर- सुबह १० बजे
पुष्करणा एकेडमी बनाम फलौदी – दोपहर २ बजे
Rajesh Ojha
08094027122