विवि अनुदान आयोग के संयुक्त सचिव की निजी महाविद्यालय प्राचार्यों के साथ परिचर्चा

UGCआज दिनांक 27.01.2018 को बेसिक पी.जी. महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में ‘‘निजी महाविद्यालयों हेतु यूजीसी द्वारा दी जाने वाली अनुदान योजनाओं की जानकारी’’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन रखा गया। यह संगोष्ठी मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, सी.आर.ओ. भोपाल के जोईंट सेक्रेटरी डॉ. जी. एस. चौहान, महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री रामजी व्यास एवं बेसिक पी.जी. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया ने अतिथियों का स्वागत उद्बोधन करते हुए बताया कि अधिकांश निजी महाविद्यालय यूजीसी अधिनियम 1956 की धारा 12-बी के अन्तर्गत पंजीकृत नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से प्राप्त होने वाली अनुदान राशि से वंचित रहते हैं। डॉ. झाझड़िया ने बताया कि इन निजी महाविद्यालयों में कार्यरत अधिकांश संकाय सदस्य संस्था में स्थायी नहीं होने के कारण लघु शोध परियोजनाओं व वृहद शोध परियोजनाओं का लाभ भी नहीं उठा सकते। अतः विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निजी महाविद्यालयों को भी अनुदान राशि आवंटन में शामिल किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जी. एस. चौहान ने अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाने वाली अनुदान राशि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निजी महाविद्यालयों में भी अनुसूचित जाति, जनजाति व दलित वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु कोचिंग केन्द्र संचालन के लिए अनुदान राशि दी जा सकती है। इसी प्रकार निजी महाविद्यालय में कार्यरत स्थायी स्टाफ सदस्य भी लघु शोध परियोजना हेतु अनुदान राशि प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्रतिभावान छात्र-छात्राएं भी एकल लड़की योजना, राजीव गांधी योजना आदि के अन्तर्गत छात्रवृत्तियां प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने अपने उद्बोधन में यहाँ की खनिज सम्पदा, कृषि उत्पाद, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन केन्द्र आदि पर आधारित शोध कार्य करने हेतु संकाय सदस्यों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री रामजी व्यास ने मुख्य अतिथि एवं बाहर के निजी महाविद्यालयों से पधारे हुए प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. जी.एस. चौहान को साफा एवं शॉल पहनाकर अभिनन्दन भी किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय उप-प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित, महाविद्यालय व्याख्याता डॉ. महेश सारण, श्री वासुदेव पंवार, डॉ. सीमा चावला, डॉ. सुरेन्द्र व्यास, श्रीमती मीनाक्षी पुरोहित, सुश्री लता पाण्डे, श्री विजय रंगा, श्रीमती दुर्गेश खत्री, श्री अनिल रंगा, श्री दिनेश आचार्य एवं अन्य निजी महाविद्यालयों के प्रतिनिधि व्याख्यातागण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!