रविन्द्र नाथ पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया

IMG-20180127-WA0003बीकानेर। रविन्द्र नाथ पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैन पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो एल एन खत्री एवं शाला प्राचार्य रेणू ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बालक-बालिकाओं ने देश भक्ति गीतों पर नृत्य किये। साथ ही नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं,जल बचत का संदेश दिया। इस मौके पर शहीदों की शहादत को नमन किया गया। शिवम पब्लिक स्कूल संस्थान में सचिव विजय लक्ष्मी भादाणी ने किया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम का संचालन नंदा भादाणी द्वारा किया गया। इस अवसर पर करिश्मा जैन,एकता राजपुरोहित,सरस्वती भादाणी,ज्योति जैन,जुगल किशोर भादाणी का सम्मान किया गया।

error: Content is protected !!