बीकानेर 4 फ़रवरी ! हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद् नई दिल्ली के तत्वाधान में फ़्रंकफ़र्ट , जर्मनी में 9-13 फ़रवरी को आयोजित “एम्बिएंट-2018 ” में उस्ता कलाकार अयूब अली उस्ता बीकानेर की उस्ता कला का प्रदर्शन करेंगे ! परिषद् के सहायक निदेशक सिद्धार्थ त्यागी के अनुसार अयूब अली उस्ता इस अन्तराष्ट्रीय कार्यक्रम में “एप्च” इंडियन पेवेलेअन मे ऊंट के चमड़े पर सुनहरी नक्काशी कार्य का प्रदर्शन करेंगे ! ऊंट के चमड़े पर सुनहरी नक्काशी के लिए अयूब अली उस्ता को राष्ट्रीय पुरस्कार-2014, राष्ट्रीय श्रेष्ठता प्रमाण पत्र-2012, राज्य स्तरीय पुरस्कार- 2004-05, मिल चुके है ! उस्ता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल, अनंत यात्रा मैसूर, सिंगार सृजन शिविर बीकानेर, आदि राष्ट्रीय कार्यशालाओं में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके है ! अयूब ने उस्ता कैमल हाईड ट्रेनिंग सेंटर बीकानेर में उस्ताद मोहम्मद हनीफ उस्ता से तीन वर्षीय प्रशिक्षण प्राप्त किया है ! अयूब प्राचीना म्यूजियम, जूनागढ़ फोर्ट , भांडाशाह जैन मंदिर, लक्ष्मी निवास पैलेस, गज केसरी में सुनहरी मनोवत का कार्य कर चुके है !
संपर्क- अयूब अली उस्ता
मोबाइल – 9413431301