बीकानेर, 4 फरवरी। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर रविवार को जिला एनसीडी इकाई और जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान् में आमजन में जागरूकता के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल हटीला ने विभिन्न प्रकार के कैंसर के रोकथाम की जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इंदिरा प्रभाकर, बीसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा तथा राजकीय जिला चिकितसालय की विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. विजय लक्ष्मी व्यास, डॉ. सविता परमार, डॉ. संजय खत्री तथा डॉ. अमृता भार्गव ने आमजन को कैंसर के प्रति जागरूक किया तथा कैंसर के लक्षणों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान वीडियो और एफएम के माध्यम से जागरूक किया गया। एनसीडी के इंद्रजीत ढाका, धन्नाराम, उमेश पुरोहित, पुनीत रंगा, राजेन्द्र चारण, गिरधर गोपाल किराड़ू ने आईईसी सामग्री का वितरण किया।