जिला कलक्टर ने किया आरएसएलडीसी प्रशिक्षण केन्द्र का औचक निरीक्षण

बीकानेर, 7 फरवरी। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बुधवार को आरएसएलडीसी के मेडिकल, नर्सिंग एंड एलायंस हैल्थ कैयर बैच का औचक निरीक्षण किया।
गोगागेट के बाहर प्रताप प्रसूति गृह परिसर में संचालित बैच के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेंटर की कम्प्यूटर लैब, क्लास रूम, लैब तथा आॅफिस का अवलोकन किया। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से बातचीत की तथा प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रशिक्षण के सेड्यूल तथा अब तक हो चुके कार्यक्रमों के बारे में पूछा तथा कहा कि सेंटर में सभी व्यवस्था नाॅम्र्स के अनुसार हों। उन्होंने एमआइएस माॅनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति जानी। गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षण में थ्योरी के साथ प्रेक्टिकल को भी प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने प्रशिक्षण केन्द्र में आधारभूत सुविधाओं के बारे में जाना।
आरएसएलडीसी के जिला समन्वयक विवेक शर्मा ने बताया कि इस केन्द्र में वर्तमान में दो नियमित तथा एक डेमो बैच संचालित हो रहा है। इनमें कुल 90 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें से एक में थ्योरी, दूसरे में इंटरव्यू स्किल तथा तीसरे में प्रायोगिक कार्य चल रहे हैं। इस दौरान आरएलएलडीसी के अधिकारी मौजूद थे।
अधिक से अधिक प्रशिक्षण हों आयोजित
इससे पहले जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय कौशल आजीविका विकास समिति की बैठक ली। उन्होंने वर्तमान में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि अब तक प्रशिक्षण के उपरांत प्लेस्ड युवाओं की सूची उपलब्ध करवाई जाए। इसके आधार पर रेंडम वेरिफिकेशन करवाया जाएगा, जिससे यह पता चल सके कि प्रशिक्षित युवा वर्तमान में प्लेस्ड हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि जिले में अधिक से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हों, जिससे युवाओं को इनका भरपूर लाभ मिल सके।
आरएसएलडीसी के जिला समन्वयक ने बताया कि अब तक जिले के 3 हजार 554 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इनमें से 1 हजार 429 विभिन्न स्थानों पर प्लेस्ड हैं। वर्तमान में 7 प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहे हैं। इनमें 221 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। वहीं तीन केन्द्र शीघ्र ही प्रारम्भ हो जाएंगे। बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आरके सेठिया सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
—–
राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक 22 फरवरी को
बीकानेर, 7 फरवरी। राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक 22 फरवरी को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर ने दी।
—–
12 से 20 फरवरी तक चलाया जाएगा विशेष पालनहार अभियान
बीकानेर, 7 फरवरी। पालनहार योजना के तहत नवीन पालनहार पोर्टल (एसएसओ) पर दस्तावेज अपडेशन के लिए 12 से 20 फरवरी तक विशेष पालनहार अभियान चलाया जाएगा।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि एसएसओ पर पालनहार का भामाशाह, बच्चे का आधार, आंगनबाड़ी केन्द्र पर जाने व विद्यालय में अध्ययनरत होने के प्रमाण पत्रा व बायोमैट्रिक सत्यापन से शेष रहे पालनहार बच्चों के दस्तावेज अपडेट करवाकर भुगतान शुरू करवाने के लिए जिले में 12 फरवरी से ग्राम पंचायतवार शिविर आरम्भ होंगे। उन्होंने बताया कि शिविरों में पालनहारों से व्यक्तिशः सम्पर्क कर उनके दस्तावेजों की जांच करना व अपडेट करने के लिए ईमित्रा केन्द्रों पर भिजवाना, विद्यालय या पलायन कर चुके पालनहार बच्चों की सूची तैयार करने, ई मित्र या अटल सेवा केन्द्रों पर दस्तावेज अपडेट करने में आने वाली समस्याओं का समाधान व प्रशिक्षण, पंचायत समिति में पदस्थापित ग्राम सचिव को उनके कार्य क्षेत्र में आवासित पालनहारों से सम्पर्क कर उनके दस्तावेजों की जांच कर अपडेट करवाने का कार्य होगा।
—-
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भर्ती में आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट
बीकानेर, 7 फरवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती 2018 के लिए 30 जनवरी को जारी विज्ञप्ति क्रमांक स्था/2018/13 के तहत विगत वर्षों में भर्ती नहीं होने के आधार पर ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव ने यह जानकारी दी।
—–
मदरसों में खिलाई जाएगी एलबेंडाजोल की गोली
बीकानेर, 7 फरवरी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (8 फरवरी) के अवसर पर जिले के पंजीकृत मदरसों में अध्यनरत विद्यार्थियों को एलबेंडाजोल की गोली निःशुल्क खिलाई जाएगी। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद सलीम ने बताया कि सभी शिक्षा सहयोगियों राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सभी विद्यार्थियों को निर्धारित प्रक्रिया अनुसार एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं मदरसा कमेटी के सदर/सचिव से इस कार्य मंे सहयोग का आह्वान किया गया है।

error: Content is protected !!