गौशाला के लिए भूमि हस्तांतरण पर महापौर ने जताया आभार

बीकानेर, 20 फरवरी।राजस्व विभाग की अधिसूचना के अनुसरण में गौशाला के लिए 70.14 हेक्टेयर भूमि नगर निगम को हस्तांतरित करने के आदेश पर महापौर नारायण चोपड़ा ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे, राजस्व मंत्री अमराराम तथा नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी का आभार जताया है।
चोपड़ा ने बताया कि राज्य सरकार की इस संवेदनशील पहल से शहर में आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि वे इसके लिए गत नौ माह से प्रयासरत थे। उन्होंने जमीन हस्तांतरण की कार्यवाही में जिला प्रशासन द्वारा किये गए सहयोग के लिए जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता का भी आभार जताया है। नगर विकास न्यास द्वारा अविलंब अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए न्यास अध्यक्ष महावीर रांका का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि उपमहापौर अशोक आचार्य तथा निगम के समस्त पार्षदों की भूमिका भी इसे लेकर सकारात्मक रही। उन्होंने कहा कि बीकानेर की बड़ी समस्या के समाधान के लिए किए गए सामूहिक प्रयासों के सार्थक परिणाम मिले हैं।
चोपड़ा ने मंगलवार को नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी से जयपुर में मिलकर बीकानेर की जनता की ओर से उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!