घर-घर जाकर पिलाई पोलियो की दवा

द्वितीय चरण के तीसरे दिन भी घर-घर जाकर पिलाई पोलियो की दवा, नेहरु युवा केंद्र के कार्यकर्ताओं ने भी किया सहयोग

खेरोदा के गुलाब नगर क्षेत्र में घर-घर जाकर दवाई पिलाते नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता
वल्लभनगर||पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण के तहत आज तीसरे दिन मंगलवार को 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई गई। उदयपुर जिले में 4 लाख 80 हजार बच्चों को दवा पिलाई, व शेष रहे बच्चो को घर-घर जाकर दवा पिलाने का लक्श पुरा कर राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाया गया। जिला प्रजनन एवं शिशुं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि इसके लिए 2885 बुथ बनाए गए। वही खेरोदा के गुलाब नगर, मेनार, अमरपुरा सहित आसपास के गांवों में अमरपुरा सहित आसपास के गांवों में में भी घर-घर जाकर दवा पिलाई गई वहीं खेरोदा के गुलाब नगर में नेहरु युवा केंद्र के कार्यकर्ता वंदना सहित कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग किया।

error: Content is protected !!