बीकानेर मूल के पत्रकार विनय जोशी ने पिंकसिटी प्रेस क्लब में निदेशक पद पर चुनाव जीता
बीकानेर। राजस्थान के जयपुर स्थित पत्रकारों के सबसे बड़े पिंकसिटी प्रेस क्लब के चुनाव में बीकानेर मूल के पत्रकार विनय जोशी ने एग्जीक्यूटिव मेम्बर (निदेशक) पद पर चुनाव जीता है। जानकारी में रहे कि जोशी को 274 मत मिले। क्लब के बुधवार को चुनाव हुए थे और चुनाव परिणाम गुरुवार को घोषित किए गए।