बीकानेर 26 अप्रैल 2018 नॉर्थ रेलवे मजदूर यूनियन कार्यालय के अंदर कर्मचारियों की बैठक आयोजित कर 1 मई मजदूर दिवस आयोजन संबंधी विचार विमर्श किया गया । केंद्रीय कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की इस बैठक की अध्यक्षता यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल व्यास ने की। वक्ताओं ने कहा कि 1 मई मजदूर दिवस का आयोजन सभी मजदूर संगठनों को एकजुट होकर करना जरूरी है उन्होंने सरकार की मंशा को विफल करने का आव्हान किया कि सरकार सार्वजनिक उपक्रमों को करना चाहती है वक्ताओं का कहना था कि यदि बैंक रोडवेज की तरह सरकार को भी ले जाने में सफल रहे यह तो मजदूरों को नुकसान होगा। बैठक में संबंध सभी संगठनों के प्रतिनिधि पदाधिकारी मौजूद यह जानकारी अध्यक्ष अनिल व्यास ने दी।