बीकानेर, 27 अप्रेल। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ के ब्रह्मसर तीर्थोंद्धारक उपाध्याय गुरु मनोज्ञ सागर जी.म.सा. के सान्निध्य में गंगाशहर मार्ग पर स्थित रेल दादाबाड़ी में पांच दिवसीय भगवान महावीर मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को लघु सिद्धचक्र पूजन, लघु वीशस्थानक पूजन,, च्यवन कल्याणक विधान, माता-पिता, इंद्र इंदाणी स्थापना भक्ति संगीत व मंत्रों से की गई।
मंदिर निर्माण का लाभ लेने वाले केशरीचंद, झंवर लाल सेठिया व मनोज सेठिया ने भगवान महावीर के माता-पिता, इन्द्र इंद्राणी का तथा उपाध्याय गुरु मनोज्ञ सागरजी ने भगवान का स्वरूप धारण कियां । पूजा में कस्तुरी देवी, मधु देवी, रतनी देवी सेठिया, जयंत सेठिया, सुषमा सुराणा, सरिता बैद व सीमा रामपुरिया, महिला मंडल ने मूली बाई के नेतृत्व में पूजा अर्चना में हिस्सा लिया। जैन श्वेताम्बर पाश्र्वचन्द्र गच्छ की साध्वीपदम प्रभा, सुव्रत प्रभा व मरुत प्रभा की भी निश्रा मिली। मुनि नया सागरजी, सुनील पारख, राजेश नाहटा व महिला मंडल ने भक्ति गीत पेश किए।
शनिवार को भगवान महावीर जन्म कल्याणक, छपनदिक्ककुमारी पूजन, मेरु महोत्सव, अठारह अभिषेक ,नामकरण, पाठशाला गमन, राज्याभिषेक सहित विविध आयोजन होंगे।