दो दिवसीय योगा एवं स्किन हेयर केयर कार्यशाला का समापन

जयपुर 29 अप्रैल । आज रविवार को लालकोठी स्थित कॉस्मो योगा वर्ल्ड क्लिनिक में पालनहार फाउंडेशन एवं योगा दर्पण संस्था के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय योगा एवं स्किन हेयर केयर कार्यशाला का समापन किया गया। पालनहार फाउंडेशन की संगीता राजा ने बताया कि कार्यशाला का आगाज शनिवार से किया गया था । इस दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान डॉ. वर्षा ने लोगों की हेयर स्किन संबंधी जांच की तथा योगा से होने वाले फायदों के बारे में कई प्रकार के आसन करवा कर विस्तार से बताया ।
डॉक्टर वर्षा ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित कर आगे भी लोगों के स्वास्थ्य की जांच करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि लोगों को हेयर स्किन संबंधी जानकारी के बारे में जागरूक रहना चाहिए तथा नियमित रूप से योगा करना चाहिए । इस दो दिवसीय आयोजन में संगीता राजा, डॉक्टर वर्षा ,रानी झा, डॉक्टर पूनम चौधरी ,विनोद दाधीच , पंकज आसोपा एवं गौरव वर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे और कई लोगों ने योगा एवं स्किन हेयर केयर संबंधित जानकारी का लाभ प्राप्त किया

error: Content is protected !!