यातायात नियमों की सही जानकारी व पालन से ही यात्रा सुरक्षित

वाहन चालकों को स्काउट गाइड ने दिये गुलाब के फुल
बीकानेर 29 अप्रेल। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर एवं जिला परिवहन कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्र्तगत रविवार को जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसके तहत बीकानेर के म्यूजियम सर्किल पर हेलमेट पहनकर एवं यातायात के नियमों का सुचारू रूप से पालन करने वाले चालकों को परिवहन विभाग की प्रशिक्षुक जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी एवं एस. एस. शेखावत , सी ओ स्काउट जसवन्तसिंह राजपुरोहित, सी ओ गाइड मीनाक्षी भाटी, यातायात उपनिरिक्षक बलदेव सिंह एवं स्काउट गाइड ने गुलाब के फूल देकर स्वागत किया। हेलमेट नहीं पहनने वालों को हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताया गया। स्काउट गाइड रोवर रेन्जर द्वारा सड़क सुरक्षा से संबधित साहित्य का वितरण भी किया गया।
परिवहन अधिकारी भारती नैथानी ने बताया कि लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता होनी आवश्यक है। यातायात नियमों की सही जानकारी एवं उनका पालन ही सड़क सुरक्षित बन पाती है। वाहन चालक का ड्राईविन्ग लाईसेन्स होना आवश्यक है। मुंह पर कपडा बांधकर नही बल्कि हेलमेट पहनकर चलना चाहिये।
इस अवसर पर स्काउटर डा विनोद चैधरी, विजयकृष्ण शर्मा एवं भूपसिंह ने सक्रिय सहयोग किया और वाहन चालकों को सीट बैल्ट पहनने के लिये प्रेरित किया।

error: Content is protected !!