तुझ संग प्रीत लगाई में गूंजे सुरीले नगमें

बीकानेर। मदरूप संगीत कला संस्था एवं गोपा मंडल की ओर से रविवार की शाम आनंद निकेतन के सभागार में आयोजित गीत-संगीत के कार्यक्रम ‘तुझ संग प्रीत लगाई में शहर के गायक कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज में फिल्मी नगमों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता युधिष्ठर सिंह भाटी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से गीत-संगीत की नई प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है,इसलिये ऐसे कार्यक्रमों को बढावा दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम में भाजपा शहर जिलामंत्री अनिल पाहुजा ,देहात भाजपा मिडिया प्रभारी शांति देवी चौहान , के आतिथ्य के रूप में शामिल हुए।ओर सहयोगी के रूप मे राजेन्द्र बडगूजर, विजय शंकर गहलोत,मकसूद अली,ममता सोनी इस अवसर पर मदरूप संगीत कला संंस्था एवं गोपा मंडल के शानू कच्छावा, गोपीका सोनी,शेलेन्द्र सिंह चौहान, हेपी सिंह ,केलाश आचार्य,नवल गोयल,मंजू सोनी ओर अन्य कलाकारों ने एक से बढकर एक फिल्मों गीतो की प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम का संचालन जवाहर रंगा ने किया।

error: Content is protected !!