स्कूल में बरसाती पानी बचाव के लिए दोनों और नाली खुदाई

सूरजपुरा शंकर खारोल 25 जून 2018 समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा अतिक्रमियों द्वारा नाले मे मिट्टी भरके बंद करने पर प्रशासन के नोटिस के बावजूद नही हटाने पर सोमवार को प्रशासन की मौजूदगी में स्कूल के दोनों ओर से नालों की खुदाई करवाई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुरा में बरसाती पानी से बचाने के लिए दोनों और नाला खुदवाया गया। लेकिन बाड़े माली व मकान मालिकों ने नाले में मिट्टी भरकर समतल कर दिया । इससे विद्यालय के पानी की निकासी बंद हो गई। विद्यालय प्रशासन द्वारा पूर्व में नाला की खुदाई करवाने के बावजूद अति कर्मियों द्वारा नाले में मिट्टी भरकर समतल कर दिया ।इससे संस्था प्रधान गिरधरसिंह राठौड़ ने अतिक्रमियों को अपने स्तर पर मिट्टी हटाने की हिदायत दी।इसके बावजूद नही हटाने पर अजगरा मे आयोजित शिविर मे उपखण्ड अधिकारी सूरजसिंह नेगी को नाले को अवरूद्ध करने से बारिश का पानी जमा होने से अवगत कराया। उपखंड अधिकारी सुरज सिंह नेगी के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमियों को अपने स्तर पर प्रन्दह दिनों में मिट्टी निकालकर सफाई करने के लिए पाबंद किया । इसके बावजूद नाले की सफाई नही करने पर सोमवार को उपखंड अधिकारी सूरज सिंह नेगी के निर्देश पर नायब तहसीलदार रणजीत सिंह, गिरदावर रविन्द्र चौहान,पटवारी रमा मीणा गिरदावर पटवारी मौके पर पहुंचे । प्रशासन की मौजूदगी में JCB चला कर विद्यालय के दोनों ओर नाला की खुदाई करवाई। नायब तहसीलदार ने अतिक्रमणकारियों से नाले खुदाई की खर्च वसूलने के निर्देश दिए ।संस्था प्रधान गिरधर सिंह राठौड, सावरलाल प्रजापत ,राजेश खारोल सहित ग्रामीण मौजूद थे ।

error: Content is protected !!