कोटगेट थानाध्यक्ष ने ली मौहल्ले के मौजीज लोगो की बेठक

> बीकानेर। बीकानेर शहर के वार्ड नम्बर 53 कमला कॉलोनी स्थित गीता मंदिर मे मंगलवार को बीकानेर शहर कोटगेट थानाध्यक्ष ने इस मौहल्ले के मौजीज लोगों की एक बेठक कानून व्यवस्था मे सहयोग बनाए रखने हेतु ली हैं।
> जिसमें कमला कॉलोनी के स्थानीय निवासी बीकानेर शहर भाजपा नेता अनिल पाहूजा ने बेठक मे अपने विचार रखते हुए थानाध्यक्ष के सामने बताया कि यहां पर पुलिस की रात्रि गस्त शुरु की जावे,ओर यहां मौहल्ले के मौजीज लोगों की समय-समय बेठक ले जिससे कानून व्यवस्था बनाये रखने मे मददत मिलती रहे।
> इस बेठक की अध्यक्षता हरभगवान अनेजा ने की। बेठक मे पार्षद पति मांगी लाल तेली,पूर्व पार्षद रामेश्वर लाल सुथार, भाजपा नेता रामपाल सैन,जनक ठकराल, मुकेश भारती, राजकुमार भाटिया, राजकुमार खिवांणी,पंडित अमित व्यास,अमिन गेरसरिया, लालचंद मेघवाल ओर काग्रेंस नेता पन्नालाल मेघवाल सहित अनेक मौहल्लावासी मौजूद रहे। बेठक खत्म होने के बाद मौहल्लावासियों ने थानाध्यक्ष का सम्मान करते हुए शॉल,माला ओर प्रतीक चिन्ह देकर इनकी होसला अफजाई की।

error: Content is protected !!