मेडिकल कॉलेज के अधीन विभिन्न योजनाओं में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की सेवायें आरएमआरएस से लेने की रखी मांग
बीकानेर, सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर से संबंद्ध पीबीएम चिकित्सालय एवं जिला चिकित्सालय के अधीन संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं यथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण योजना, आरोग्यम राजस्थान, जननी शिशु सुरक्षा योजना आदि में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं मशीन विद मैन ऑपरेटर्स की सेवायें राजस्थान मेडिकेयर रिलिफ सोसाइटी के मार्फत लेने के सम्बन्ध में कम्प्यूटर ऑपरेटर्स संघर्ष समिति एसपी मेडिकल बीकानेर के कर्मचारी नेता सुरेन्द्र हटीला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जूनराम मेघवाल से दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। संघर्ष समिति के प्रवक्ता विनय थानवी ने बताया कि एनजीओ के तहत कार्यरत ऑपरेटर्स को आए दिन आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है ओर मानसिक रूप से भी प्रताडित होना पड रहा है।
प्रतिनिधि मंडल में विशाल भनोत, पुखराज स्वामी, दीपक गौड़, शिव कुमार उपाध्याय, सौरभ शर्मा, भावन कुमार, इत्यादि कार्मिक सम्मिलित थे।