बंद दुकानों पर काले झंडे लगा कीर्तन करेंगे व्यापारी

( वरिष्ठ नेता सोमदत्त श्रीमाली ने कहा – शिलान्यास स्थल पर समर्पित कर दूंगा शरीर )
बीकानेर 5 सितंबर 2018। सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में प्रचारित एलिवेटेड रोड पर स्टे होने एवं मसला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद सरकार द्वारा इसकी क्रियान्विति की प्रक्रिया के चलते बीकानेर के व्यापारियों में रोष फैल गया है। व्यापारियों ने घोषणा की है कि बीकानेर के 100 से अधिक बाजारों का विनाश एवं करीब एक लाख लोगों के रोजगार पर प्रश्नचिन्ह लगाने वाले ऐसे एलिवेटेड रोड के विरोध में संबंधित बाजारों को छह सितंबर को बंद रखा जाएगा। बंद दुकानों पर काले झंडे फहराए जाएंगे। बीकानेर व्यापार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में मौजूद व्यापारियों की मौजूदगी में ऐसी घोषणा बुधवार को होटल हरिभवन पैलेस में आयोजित प्रेसवार्ता में की। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता सोमदत्त श्रीमाली ने एलिवेटेड रोड के शिलान्यास होने की स्थिति में स्वयं का शरीर शिलान्यास स्थल पर पंजे के सामने समर्पित कर देने की घोषणा की। श्रीमाली ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य की सरकार को कार्यकर्ता भ्रामक सूचनाएं देकर गुमराह कर रहे हैं, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श तक नहीं किया जाता। पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता आरकेदास गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है कि रेल बाईपास नहीं बन सकता। जबकि रेल प्रशासन का कहना है कि राज्य सरकार चाहेगी, तो रेल बाईपास ही बनेगा। एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट दोनों रेल फाटकों की समस्या का समाधान नहीं कर सकता। अध्यक्ष नरपत सेठिया ने कहा कि सरकार योजना की बार-बार प्रक्रिया में बदलाव कर रही है। पारदर्शी निर्णय नहीं लेकर गुपचुप तरीके से कार्य करने का ढोल पीट रही है लेकिन व्यापारी ऐसी राजनीतिक चालों से डरने वाले नहीं हैं। पदाधिकारी नरपत सेठिया, श्याम तंवर, उमेश मेहंदीरत्ता, सोनूराज आसुदानी आदि ने सामूहिक रूप से कहा कि सीएम की गौरव यात्रा का व्यापारियों की ओर से कोई विरोध नहीं है बल्कि समस्त व्यापारी एलिवेटेड रोड के विरोध में सामूहिक तौर पर पूरा बाजार बंद रखंेगे। विरोध स्वरूप काले झंडे लगाकर बंद दुकानों के आगे कीर्तन किया जाएगा।

– ✍️ मोहन थानवी

error: Content is protected !!