सीसवाली बंद सफल रहा

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 10 सितंबर । पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस के भारत बंद के आवाह्न पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी कस्बा बन्द का आव्हान किया था । जिसको व्यापार महासंघ ने भी समर्थन दिया था । देश मे बढ़ती पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कमी की मांग को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर कस्बा बन्द करवाया । इस अवसर पर पीसीसी सदस्य हंसराज मीणा, कांग्रेस जिला महासचिव एम इदरीस खान, जिला कांग्रेस कमेटी सदस्य लालचंद मीणा, पंचायत समिति सदस्य विक्रम चौधरी, राकेश मीणा उदपुरिया, सरपंच धनराज मीणा तिसाया, पूर्व सरपंच नरेश जैन, राजेन्द्र कुमार कलवार, युवा नेता हरीश खण्डेलवाल, मोतीलाल खटीक, युवा नेता आरिफ अंसारी, इमरान अंसारी, राजेन्द्र गौत्तम, रेवडिलाल गोयल, मंसूर खान, शाहिद गहलोत, सजाउद्दीन उदपुरिया,विष्णु व्यास, शोभागमल मीणा पीपल्दा, पीयूष खण्डेलवाल,गोपाल सुमन, हरिराम गोया, श्यामसुंदर सेन,शफ़ीक़ भाटी,सहित आदि कार्यकर्ता थे । इसके मद्देनज़र सीसवाली कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी । पीसीसी सदस्य हन्सराज मीणा, नरेश जैन, जिला महासचिव इदरीश खान, मोतीलाल खटीक , राकेश मीणा उदपुरिया आदि ने सम्बोधित किया। डीजल, पेट्रोल, नोटबन्दी, जीएसटी आदि मामले में सरकार की निन्दा की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!