उपरोक्त तीनों पुरस्कारों के निर्णायक सर्व श्री भवानी शंकर व्यास, बीकानेर, डॉ. भंवर सिंह सामोर, चुरु, श्री अर्जुन सिंह शेखावत, पाली, श्री सरल विशारद, बीकानेर, प्रो. जहूर खां मेहर, जोधपुर, डॉ. नीता कोठारी, उदयपुर, श्री नन्द भारद्वाज, जयपुर, श्री आनन्द जग्गाणी, जैसलमेर, श्री घनश्याम कच्छावा, सुजानगढ़, श्री राजेन्द्र बारहठ, जोधपुर रहे है। निर्णायकों के द्वारा दिये गये प्राप्तांक के आधार पर पुरस्कार घोषित हुआ है। रोटरी क्लब द्वारा पुरस्कार-सम्मान समारोह के संयोजक रोटे अरुण प्रकाश गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब यह सम्मान समारोह आगामी 21 अक्टूबर 2018 को रोटरी क्लब, बीकानेर में आयोजित किया जायेगा। जिनमें उपरोक्त सभी को नामी गिरामी विद्वानों द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जायेगा। श्री गुप्ता ने बताया कि उपरोक्त पुरस्कारों हेतु सभी आवेदकों एवं समीक्षकों का रोटरी क्लब की इस योजना में सहयोग हेतु आभार प्रकट करता है।
(रोटे अरुण प्रकाश गुप्ता)
संयोजक
9829217826