स्वास्थ्य सूचकांकों की “मिसाल” रैंकिंग में बीकानेर पहुंचा 6ठे पायदान पर

दीवाली से पहले गोल्डन केटेगरी में बनाई जगह
बीकानेर। “मिसाल” रैंकिंग में बीकानेर जिले ने लगातार 5वें माह आगे बढ़ते हुए 6ठी रैंक हासिल कर ली है। राज्य स्तर से गत 3 माह के प्रदर्शन के आधार पर जिलों को 3 संवर्गों गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज में विभाजित किया गया जिसमे भी जिले ने गोल्डन केटेगरी में अपनी जगह बना ली। मंगलवार को आयोजित विडियो कांफ्रेंस में अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता व स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक नवीन जैन द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में लगातार 5वें माह में जिले द्वारा उठाए गए बड़े जमीनी सुधारात्मक कदम स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुए। मई 2018 से शुरू हुए “मिसाल” मूल्यांकन में जिला 31 वें स्थान पर था जो अब सितम्बर माह के कार्य मूल्यांकन में 6ठे स्थान पर आ गया है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि अंतिम छोर पर सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मेहनत व पुख्ता रिपोर्टिंग के दम पर जिला आगे बढ़ रहा है। स्वास्थ्य रैंकिंग में सीकर जिले ने प्रथम, झुंझुनू ने द्वितीय व अजमेर जिले ने तीसरी रैंक हांसिल की है।
डीपीएम सुशील कुमार ने बताया कि ये सकारात्मक परिणाम जिले में लगातार कमजोर प्रगति वाले चिकित्सा संस्थानों की सीएमएचओ की अध्यक्षता में बैठकें आयोजित करने, खण्ड व सेक्टर स्तर बैठकों में जिला स्तरीय अधिकारीयों के भाग लेने व सम्बंधित नोडल अधिकारीयों द्वारा ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के मार्फत निरंतर मोनिटरिंग व ताबड़-तोड़ फील्ड विजिट्स की परिणति है।
वीडियो कांफ्रेंस में निदेशालय जयपुर से निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. वीके माथुर व एसपीएम डॉ. जलज विजय सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। जिले से सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा, आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. इंदिरा प्रभाकर, डॉ. योगेन्द्र तनेजा, डीटीओ डॉ. सी.एस. मोदी, डीपीएम सुशील कुमार, इन्द्रजीत सिंह ढाका व संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!