प्रो. विष्णु शर्मा को नेशनल एकेडमी आफ वेटरनरी साईंसेज का फैलो सम्मान

बीकानेर, 25 दिसम्बर। नेशनल एकेडमी आॅफ वेटरनरी साईंसेज (इण्डिया) द्वारा वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा को एकेडेमी की “फैलो” अर्वाड प्रदान किया गया है। उड़ीसा कृषि एवं तकनीक विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर में 19-20 दिसम्बर 2018 को आयोजित एक राष्ट्रीय सेमीनार में इसकी घोषणा की गई। प्रो. विष्णु शर्मा पशुपोषण विज्ञान के प्रोफेसर और वैज्ञानिक हैं और वर्तमान में राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति हैं। उन्होंने स्नाकोŸार पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान जयपुर के डीन के रूप में देश में उच्च पशु चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अपना महŸाी योगदान किया और कई देशों की यात्राएं की। उन्होंने हाल ही में भारत सरकार की ओर से टोकियो (जापान) में आयोजित वल्र्ड आॅर्गेनाइजेषन फाॅर एनीमल हैल्थ द्वारा आयोजित अन्र्तराष्ट्रीय कार्यशाला में देश का प्रतिनिधित्व किया है। कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा के एकेडमी “फैलो” के रूप में राज्य में पशुचिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में नए आयामों को गति मिल सकेगी।

error: Content is protected !!