बीकानेर । एनसीएससी ( 26वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस भुबनेश्वर उड़ीसा 2018) में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए बीकानेर के दल ने गोल्ड मैडल जीते। रासीसर की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र अभिजीत बिश्नोई व इसी स्कूल की व्याख्याता डॉ तमन्ना कालरा ने राजस्थान की 8 टीचर्स की एस्कॉर्ट टीम में प्रतिनिधित्व करते हुए बीकानेर और राजस्थान का मान बढाया। डॉ तमन्ना के निर्देशन में सांस्कृतिक आयोजन में 10 वर्ष के अंतराल के पश्चात घूमर की प्रस्तुति से राजस्थान की धमाकेदार उपस्थिति दर्ज करवाकर बीकानेर को गौरवान्वित किया व पुरस्कार जीते। डॉ चंदन तलरेजा सहित बीकानेर सिंधी समाज के गणमान्यजनों ने डॉ तमन्ना के कार्य को सराहा और बीकानेर सिंधी समाज का गौरव बढ़ाने पर खुशी जताई। प्राचार्या आशा खत्री ने बताया कि स्वच्छ स्वस्थ व हरित राष्ट्र निर्माण के लि ए विज्ञान प्रौद्योगिकी विषयक थीम पर हुई राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस भुबनेश्वर में झंडा बुलंद कर रविवार देर रात को बीकानेर पहुंचने पर डॉ तमन्ना और छात्र अभिजीत बिश्नोई सहित बीकानेर दल का स्वागत किया गया। डॉ चंदन तलरेजा ने बताया कि उड़ीसा में बीकानेर को गौरवान्वित करने के उपलक्ष्य में 8 जनवरी को डॉ तमन्ना कालरा का अभिनन्दन किया जाएगा।
-✍️ मोहन थानवी