विप्र फाउंडेशन की गुड़गांव में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक
बीकानेर, 24 फरवरी। विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
शुक्रवार को गुड़गांव में होटल पार्क इन में आयोजित हुई, जिसमें बीकानेर
से ताराचंद सारस्वत को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व भंवर पुरोहित को प्रदेश
अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
विनय थानवी ने बताया कि रविवार को आयोजित गुड़गांव में राष्ट्रीय
कार्यकारिणी बैठक में जहां विप्र फाउंडेशन की विभिन्न योजनाओं के बारे
में गंभीरता से विचार विमर्श किया गया वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी में
भी कुछ बदलाव किए गए। जिसमें महावीर प्रसाद शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष
नियुक्त किया गया। वहीं महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में
सरस्वती गोड़ को नियुक्त किया गया । कार्यक्रम में राजस्थान के प्रांत जॉन
वन बी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भंवर पुरोहित ने संबोधित करते हुए कहा
कि प्रदेश में संगठन की रीति नीति को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा और
प्रदेश में विप्र एकता की ओर विशेष काम किया जाएगा। पुरोहित ने कहा कि
विप्र समाज को शिक्षित ओर रोजगारान्मुखी करने के लिए युवाओं में जागृति
लाने का काम कीया जाएगा। संगठन की राष्ट्रीय योजना शिक्षा निधिए बेटी
बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि संगठन की योजनाओं को समाज उन्नति के लिए काम किया
जाएगा। पुरोहित ने कहा कि प्रांत के सभी जिलों में प्रवास कर संगठन को
मजबूती प्रदान करने का काम किया जाएगा वहीं प्रांत में संगठन को मजबूत
करने के लिए प्रांत की टीम का गठन भी शीघ्र किया जाएगा । इस अवसर पर
छत्तीसगढ़ विधानसभा के विधायक सत्यनारायण शर्माए उदयपुर जिले के मावली
विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्म नारायण शर्मा दोनों का विधायक बनने पर
संगठन द्वारा सम्मान किया गया। धर्म नारायण शर्मा को राष्ट्रीय संरक्षक
बनाया गया ।कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों कोलकाता बिहार उड़ीसा
एकेरल दिल्ली हरियाणा सहित कई प्रांतों के प्रतिनिधि कार्यक्रम में
उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय समन्वयक
सुशील कुमार ओझा ने किया।इस अवसर पर बीकानेर से लूनकरसर तहसील अध्यक्ष
बद्रीप्रसाद तावनियाँए जिला देहात महामंत्री महेंद्र सारस्वत व भूपेंद्र
आदि उपस्थित रहे।