बारां में गंदे पानी की सप्लाई, बीमारिया फैलने का खतरा

फिरोज़ खान
बारां 30 मार्च । विद्या कालोनी कोटा रोड, बारां में गत एक माह से नलों की लाईनों में गंदे पानी की आपूर्ति की जा रही है । पानी पीने लायक नही है । इससे बीमारियां हो रही है। इस सम्बन्ध में कालोनी के जिम्मेदार नागरिक कैलाश कलवार व लीला चंदेल ने बताया कि गंदे पानी को लेकर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता डालूराम मेहता जिला कलक्टर बारां को अवगत कराया जा चुका है । उसके बाद भी अभी तक गंदे पानी की आपूर्ति में कोई सुधार नही हुआ है।

error: Content is protected !!