बजरी खनन माफियाओं में हुआ झगड़ा एक घायल

फ़िरोज़ खान
सीसवाली 30 मई । बजरी खनन माफियो में कल रात्रि को झगड़ा हो गया जिसमें कस्बे का एक व्यक्ति घायल हो गया । थानाधिकारी नरपतदान सिंह ने बताया कि बुधवार रात्रि को पंचायत भवन के सामने जूस की दुकान पर घात लगा कर बैठे मुरलीधरन मीणा निवासी नवलपुरा व युवराज माली निवासी गुलाबपुरा तथा तीन चार अन्य व्यक्तियो ने विजय सोनी के ऊपर लोहे के सरिये से हमला कर दिया । जिससे वह घायल हो गया । घायल अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीसवाली लाया गया जहा डाक्टर सुखबीर मीणा द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बारा रेफर कर दिया । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

error: Content is protected !!