जिला पुलिस अधीक्षक डा. किरण कंग द्वारा जिले मे वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18.06.2019 को जिले के टॉप 10 वांछितो की सूची मे शामील हार्डकौर अपराधी जसवंतसिह पुत्र जुगतसिह जाति राजपूत निवासी भुर्जगढ पुलिस थाना फलसूण्ड को गिरफतार करने में सफलता पाई ।
ज्ञात रहे कि दिनांक 09-03-2019 को प्रार्थी मनोहरसिंह राजपूत निवासी नेतासर ने रिपोर्ट पेश की कि शिव रोड़ फलसूण्ड पर मेरी होटल महादेव में दिनांक 09.03.2019 को रात्री में होटल पर जसवंतसिह पुत्र जुगतसिह जाति राजपूत निवासी भुर्जगढ वगैरा बिना नम्बरी सफेद रंग की सिफ्ट कार लेकर आये। जिन्होने होटल के अन्दर प्रवेश कर शराब के लिए पैसे मांगे व होटल पर काम कर रहे सुजाराम ने विरोध किया तो मारपीट कर गल्ले मे से दिन भर किये गये व्यापार केे रूपये निकाल कर ले गये। इसी रोज विक्रमसिंह पुत्र लालसिंह जाति राजपूत निवासी कुण्डल जिला बाडमेर ने रिपोर्ट पेश की कि जोधपुर से गिराब चलने वाली बस पर मै कंडक्टर हुं दिनांक 09.03.2019 को रात्री में हम अपनी बस से हमेशा की तरह जोधपुर से गिराब जा रहे थे सरहद मदुरासर के आगे बिना नम्बरी सिफ्ट कार को आगे आड़ी देकर बस को रूकवा कर जसवन्तसिंह पुत्र जुगतसिंह व भीमसिंह पुत्र भंवरसिह राजपूत निवासी भुर्जगढ व जितेन्द्रसिंह पुत्र किशनसिंह राजपूत निवासी आला पुलिस थाना खुहडी ने हमारी बस में चढकर मेरे साथ मारपीट की व मेरी जेब मे से जबरन यात्रीयों के भाड़े के रूपये लूट कर ले गये। जिस पर पुलिस थाना फलसूण्ड पर अलग अलग प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। मुल्जिम भीमसिह व जितेन्द्रसिंह को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। मगर शातिर हार्डकौर अपराधी जसवंतसिह घटना के बाद फरार हो गया। थाना स्तर पर थानाधिकारी वगतसिंह उनि॰, कानि.भोपालसिंह, कानि॰ कौशलाराम, देदाराम ,मुलदान की टीम गठित कर जिला साईबर सेल प्रभारी हैड कानि॰ मुकेश बीरा से समन्वय स्थापित कर जिला स्तर पर टॉप 10 में वांछित हार्डकौर अपराधी व एक ही रात में लूट व मारपीट की दो वारदातों में वांछित मुल्जिम की तलाश शुरु की गई। गठित टीम द्वारा जिला साईबर टीम प्रभारी हैड कानि॰ मुकेश बीरा से सहयोग प्राप्त करते हुए निरन्तर प्रयास कर मुल्जिम जसवंतसिह पुत्र जुगतसिह जाति राजपूत निवासी भुर्जगढ को दिनांक 18-06-2019 को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम जसवंतसिह आले दर्जे का बदमाश है जो थाना फलसूण्ड का हिस्ट्रीशीटर व हार्डकौर अपराधी है। जिसके खिलाफ पूर्व में जैसलमेर सहित राजस्थान के कई जिलाें में डकैती, लूट, हत्या का प्रयास, फिरौती मांगना, मारपीट जैसे कुल 21 संगीन प्रकरण दर्ज हैँ। जिसे आज ऐसीजेएम कोर्ट पोकरण में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भैजा गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वांछित अपराधियो की धरपकड् का अभियान जारी रहेगा।