गैंगरेप पीड़िता का विदेश में इलाज कराएगी राजस्थान सरकार!

सीकर में छह माह पहले गैंगरेप की शिकार जयपुर के जेके लोन अस्पताल में भर्ती पीडि़त बालिका को राजस्थान सरकार इलाज के लिए विदेश भेज सकती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि जेके लोन में भर्ती दुष्कर्म पीडि़ता बालिका का सरकार पूरा ध्यान रख रही है। अगर जरूरत पड़ी और डॉक्टरों ने सलाह दी तो पीडि़त बालिका का विदेश में इलाज करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए महिला संगठनों के साथ मिलकर एक मुहिम चलाएंगे। महिला संगठनों के साथ चर्चा कर ऐसी नीति तय करें कि इस तरह के अपराधों पर नियंत्रण किया जा सके।

गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अत्याचारों की सूचना देने के लिए प्रत्येक जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में डेस्क स्थापित की है और इस तरह के मामलों के लिए फास्ट टै्रक कोर्ट बनाने का भी निर्णय लिया है।

error: Content is protected !!