जयपुर-चंदवाजी एक्सप्रेस हाइवे स्थित सेवड़ माता मंदिर के पास रविवार दोपहर एक कार पलटने से एक ही परिवार के चार जनों की मौत हो गई और तीन गंभीर घायल हो गए। कार टायर फटने से पलटी। कार में विद्याधर नगर जयपुर के सेक्टर एक निवासी प्रहलाद कृष्ण शर्मा का परिवार था। मृतकों में प्रहलाद की पत्नी प्रेमदेवी, पुत्रवधु दुर्गेश्वरी, पोती तपस्या व दोहिती मनीषा शामिल हैं। प्रहलाद, बेटा राकेश व पोती प्राची गम्भीर घायल हैं। घायलों को चौमूं अस्पताल ले जाया गया। प्राची को रात को एसएमएस अस्पताल लाया गया। ये सभी ताला के राजपुरवास गांव में सगाई समारोह में जा रहे थे।
खुशियों पर गम का साया
उम्र के जिस पड़ाव पर सेवानिवृत्त शिक्षक प्रहलाद कृष्ण शर्मा को जीवनसंगिनी की सबसे अघिक जरूरत थी, वो उनसे बिछड़ गई। सड़क दुर्घटना ने उनकी पत्नी प्रेम देवी को उनसे छीनकर जीवन के सफर को मुश्किल बना दिया। इतना ही नहीं, बहू दुर्गेश्वरी, पोती तपस्या और नातिन मनीषा की मौत के रूप में भी कभी न जाने वाला गम दे दिया।
सभी की आंखें नम
रविवार को अपने घर में चार शव देखकर प्रहलाद की स्थिति विक्षिप्त जैसी हो गई। वे रात में इन शवों का अंतिम संस्कार नहीं करने देने पर अड़ गए। रिश्तेदारों और आसपास के लोगों ने काफी समझाया तो वे माने। रात के अंधेरे में एक ही परिवार की चार अर्थियां देखकर सभी की आंखें नम हो गई।