अलवर में मिनी सचिवालय भवन के नक्शे को अंतिम मंजूरी मिल गई है और जल्द ही नगर सुधार न्यास इसके लिए काम शुरू कर देगा। नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायक्त शासन विभाग के अनुसार करीब 150 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे इस भवन की लागत वहां स्थिति प्रोपर्टी बेचकर वसूली जाएगी।
उल्लेखनीय है कि अलवर में 150 करोड़ रुपए की लागत से अति आधुनिक मिनी सचिवालय भवन के निर्माण पर बुधवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव जीएस सन्धु की हरी झंडी मिल गई है। स्वायत्त शासन विभाग में सन्धु की अध्यक्षा में हुई एक बैठक में मिनी सचिवालय के भवन के मानचित्र को अंतिम रूप दे दिया गया। निर्माण कार्य अगले दो महीने में शुरू हो जाएगा।
बैठक में भवन निर्माण की सलाहकार एजेन्सी के सदस्य व अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सन्धु ने बताया कि अलवर शहर का तेजी से विकास हो रहा है तथा यह जिला एनसीआर का भी हिस्सा है। ऐसे में यहां पर तेजी से औद्योगिक विकास एवं अन्य व्यापारिक गतिविधियां बढ़ रही हैं।