कार से 276 किलो चांदी व 11 लाख 79 हजार की नकदी मिली

002 001 003-रमेश पेसवानी- भीलवाडा / अजमेर-भीलवाडा राज मार्ग पर रायला ग्राम के निकट एक ट्रेलर और कार की टक्कर में दुर्घटनाग्रस्त कार से एक करोड़ दस लाख रुपये मुल्य की 276  किलो चांदी और 11  लाख 79 हजार रुपये की नकदी मिली है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति स्वरूप शर्मा ने कहा की राजकोट के सर्राफा व्यापारी किशोर प्रजापत और उनका एक साथी वीरेंदर ठाकुर आगरा से राजकोट चांदी लेकर जा रहे थे की इनकी कार रायला के निकट एक ट्रेलर से टकरा गयी मोके पर पहुची पुलिस को यह चांदी मिली है दोनों घायलों को उपचार के लिए जयपुर रेफर किया है पुलिस ने आयकर और वाणिज्य कार विभाग को सूचित किया है।

error: Content is protected !!