तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापन
जयपुर। संस्था रंगरीत की ओर से आयोजित वरिष्ठ चित्रकार गोविंद रामदेव के बनाए 54 चित्रों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का समापन सोमवार को हुआ। जेकेके में आयोजित इस प्रदर्शनी के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी और राजस्थान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा थे। इस दौरान विभिन्न कलाओं के आठ नवोदित कलाकारों को सम्मानित करते हुए अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश की कला-संस्कृति हर लिहाज से अहम है। सरकार और कलाकारों के सहयोग से कला के क्षेत्र को नए मुकाम तक ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कला के प्रोत्साहन के लिए कलाकारों के साथ-साथ आम लोगों को भी आगे आना होगा। इस अवसर पर समाजसेवी पं. सुरेश मिश्रा सहित विभिन्न लोग भी मौजूद थे।
