उदयपुर. हाइकोर्ट बैंच की मांग को लेकर आंदोलनरत वकीलों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया। इस दौरान आहुतियां देकर वकीलों ने प्रार्थना की कि ईश्वर सीएम को सद्बुद्धि दें ताकि सीएम यहां हाईकोर्ट बैंच की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करें।
जान बचाने घिसटा पैंथर मगर बच नहीं पाया
उदयपुर. अहमदाबाद मार्ग पर परसाद में मंगलवार तड़के अज्ञात वाहन की चपेट से एक पैंथर की मौत हो गई। टक्कर से घायल होने के बाद वह घिसटता हुआ पानी से भरे गड्ढे के पास पहुंचा लेकिन उसकी सांसों ने आखिरकार उसका साथ छोड़ दिया। सूत्रों के अनुसार हादसा परसाद कस्बे में चणावदा रोड पर तड़के 3 से 4 बजे के बीच घटा। अज्ञात वाहन ने पैंथर को टक्कर मार दी। घायल पैंथर करीब 35 मीटर घिसटता हुआ जंगल की ओर गड्ढे के समीप पहुंचा, जहां पानी भरा था। संभवत: उसे पानी पीना था लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। मृत पैंथर को सबसे पहले मंगलवार सुबह मावा हरजी नामक युवक ने देखा। उसने वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष गौतमराम को सूचना दी। गौतम ने परसाद वन नाका पर उपस्थित वनपाल गौतमलाल मीणा को इसकी जानकारी दी। क्षेत्रीय रेंजर शंभूसिंह शक्तावत को सूचित करने के साथ ही मीणा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। वहां मौका-पर्चा बनाने के बाद शक्तावत के नेतृत्व में पैंथर को चौपहिया वाहन में डालकर यहां पशु चिकित्सालय लाया गया। शक्तावत ने बताया कि पैंथर कोई 4-5 साल का रहा होगा। यानी, वह युवा था। हादसे में पैंथर के पिछले दोनों पांव जख्मी हो गए। पीठ पर व पेट पर भी चोट के निशान हैं। शक्तावत ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद आला अधिकारियों की उपस्थिति में पैंथर का अन्तिम संस्कार किया जाएगा।
अल्पसंख्यक का दर्जा मांगा
उदयपुर. श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा (श्रुत संवर्धिनी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकेश मेहता ने जैन समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने केंद्र सरकार को चेताया कि लोकसभा चुनाव से पूर्व समाज को अल्पसंख्यक घोषित नहीं किया गया तो अगले वर्ष दिल्ली में श्वेताम्बर समाज को साथ में लेकर दिगम्बर जैन समाज वृहद आंदोलन छेड़ेगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया
मेहता ने बताया कि बुधवार को सलूंबर आने पर राहुल गांधी को इस बाबत ज्ञापन सौंपा जाएगा। केंद्रीय उपाध्यक्ष नाथूलाल खडूलिया ने कहा कि राजनीति में समाज पिछड़ रहा है। इसके मद्देनजर जैन राजनीति मंच का गठन किया गया है। प्रान्तीय अध्यक्ष सुन्दरलाल डागरिया ने बताया कि जैन समाज में कन्या भूण हत्या के खिलाफ सभी को संकल्प कराया जाएगा। समाज में कन्या भू्रण हत्या करने वालों के खिलाफ समाज के स्तर पर भी कार्रवाई की जाएगी।
संभागीय अध्यक्ष राजेश बी. शाह ने बताया कि राजनीति में समाज को प्रतिनिधित्व के लिए जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, सरकार व राष्ट्रपति तक ज्ञापन सौंपे जाएंगे। संभाग के श्रुत संभागीय अध्यक्ष रमणलाल जैन, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कोठारी, रोशनलाल चित्तौड़ा, माणकचन्द मंूडफोड़ा, अशोक बी. शाह, इन्दरलाल सेठ ने भी अल्पसंख्यक दर्जे की मांग की। -सतीश शर्मा