
कल का दिन नागौर जिले में बालिका शिक्षा के क्षेत्र में सुनहरा दिन होगा … स्व रामनिवास जी मिर्धा के आखिरी प्रोजेक्ट (1 करोड़ 78 लाख )और श्री राघवेन्द्र मिर्धा के पूर्ण सहयोग और देखरेख में तैयार नागौर की बालिका कॉलेज का उद्घाटन कल होगा … राघवेन्द्र मिर्धा शुरू से ही शिक्षा के हिमायती रहे है ..शिक्षा से जुड़े विभिन्न ट्रस्टों से आज जुड़े हुए है .. दिल्ली के महाराजा सूरजमल संस्थान की आज भी देखरेख करते है जहाँ देश भर के किसान छात्रों के भविष्य निर्माण की नींव रखी जाती है .. माडी देवी मिर्धा कॉलेज नागौर की पहली बालिका कॉलेज है ,फिलहाल नागौर में बालिका कॉलेज के लिए आधिकारिक भवन तक नही है .. स्व रामनिवास जी मिर्धा(पूर्ण आर्थिक सहयोग ) के आशीर्वाद से राघवेन्द्र मिर्धा ने इसके निर्माण में पूर्ण रुचि लेकर मारवाड़ में शिक्षा के नव स्तम्भ में सहयोग दिया है … वो बिरले ही होते है जो समाज हित में बड़े से बड़े कार्य के लिए पब्लिसिटी नही करते … स्व रामनिवास जी मिर्धा को नमन और राघवेन्द्र मिर्धा से आगे भी आशा करते है कि वे मारवाड़ में बल्देवराम जी मिर्धा कि तर्ज पर ग्रामीण शिक्षा के लिए प्रयास करेंगे … माडी देवी मिर्धा कॉलेज में अध्ययन लेकर नये मुकाम स्थापित करने को अग्रसर मारवाड़ की बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना
-योगेन्द्र चौधरी