



आचार्यश्री रामदयाल महाराज रविवार को प्रेस क्लब शाहपुरा के सातवें वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। भीलवाड़ा के सांसद सुभाष बहेडिय़ा, मुख्य वक्ता सुनहरा राजस्थान के संपादक अनिल लोढा, हुकमनामा दैनिक के संपादक प्रदीप लोढ़ा, सूचना एंव जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक श्यामसुंदर जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र प्रसाद सिंह डांगी की मौजूदगी में आयोजित समारोह में प्रेस क्लब की ओर से भीलवाडा जिले के बीगोद के वरिष्ठ पत्रकार व दिनकर संदेश के संपादक दिनेश संचेती को शहीद केसरसिंह कोठारी स्मृति राज्य स्तरीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार स्वरूप संचेती को ५१०० रू का चैक, स्मृति चिन्ह, अभिनंदन पत्र, शॉल व श्रीफल भेंट किया गया। इसी समारोह में पे्रस क्लब शाहपुरा की ओर से जिले के दो पत्रकारों योंगेंद्र शर्मा व रमेश पेसवानी को जिला स्तरीय शाह मनोहरसिंह डांगी स्मृति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। संचेती को दिये गये अभिनंदन पत्र का वाचन अविनाश शर्मा ने किया।
वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढा ने इस मौके पर कहा कि हमारा देश शरीफ लोगों की चुप्पी के कारण बरबाद हुआ है न कि अपराधों से। हमकों स्वयं से व समाज से यह पूंछने व आंकलन करने की ताकत दिखानी होगी कि हमने देश के लिए क्या किया है। राजनीति में बढते अपराध प्रवृति के लोगों की संख्या पर टिप्पणी करते हुए लोढ़ा ने कहा कि इसके लिए पार्टी के नाम पर अनुशासन ही जिम्मेदार हैँ। ऐसे लोगों को रोकने के लिए पार्टी के नेताओं को अपनी चुप्पी तोडऩी होगी। अभिनेता आमिर खां के न्यूड विज्ञापन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते लोढ़ा ने कहा कि यह मानवता के लिए चुनौति है। नंगेपन के प्रदर्शन को रोकने के लिए उठ खड़े होने का मौका है। सांस्कृतिक मूल्यों कोबनाये रखने का आव्हान करते हुए लोढ़ा ने कहा कि सत्य व निर्भिकता से पत्रकार को काम करना चाहिए।
समारोह को डीपीआर के उपनिदेशक श्याम सुंदर जोशी, सांसद सुभाष बहेडिय़ा, पालिका अध्यक्ष रघुनंदनद सोनी, राजेंद्र प्रसाद सिंह डांगी ने भी संबोधित किया। पालिका अध्यक्ष ने प्रेस क्लब भवन के लिए एक लाख रू की राशि नगर पालिका से दिलाने की घोषणा की। समारोह में युवा पत्रकार रमेश पेसवानी व वरिष्ठ पत्रकार दिनेश संचेती की ओर से प्रेस क्लब के लिए ११-११ हजार रू की राशि भेंट की गई। प्रेस क्लब के निदेशक अनिल व्यास ने अतिथियों व आगुंतकों का शाब्दिक स्वागत किया। प्रेस क्लब महासचिव मूलचंद पेसवानी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए प्रेस क्लब की आगामी वर्ष की कार्य योजना प्रस्तुत करते हुए प्रेस क्लब के नियमित संचालन शुरू करने, वहां पर अकादमिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए काम करने की बात कही। प्रेस क्लब के अध्यक्ष चांदमल मूंदड़ा ने आभार ज्ञापित किया। समारोह का कुशलता से संचालन कवि व साहित्यकार डा. कैलाश मंडेला ने किया। स्थानीय पत्रकार रामप्रकाश काबरा, राजेंद्र पाराशर, अनुज कांटिया, सुर्यप्रकाश आर्य, गणेश सुगंधी, भेरूलाल लक्ष्कार, विजय टेलर, भूपेंद्र सुगंधी, सतयनारायण सेन, रमेश सेन, रामप्रसाद पारीक ने आगुंतक अतिथियों का तिलक लगा कर स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
समारोह में राजस्थान वॉलीबाल ऐसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी, पूर्व विधायक महावीर प्रसाद जीनगर, जिले भर के पत्रकार, जनप्रतिनिधि, श्रीमती विमला लोढा, सुकमाल बाईसा, कु. जयसिंह, मौजूद थे।