
इस अवसर पर अनिता भदेल ने कहा कि नगर निगम में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिये जो राज्य सरकार द्वारा मनोनीत पार्षद नियुक्त किये गये है वे सभी सामाजिक कार्योे में पूर्ण रूप से निपूर्ण है तथा समय समय पर जनता की आवश्यकताओं के लिये गये आन्दोलन को सफल बनाने को लेकर प्रयासरत रहे। वह समय समय पर समाज की विभिन्न समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
शहर जिला प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश किशनानी, पूर्व महापौर सुरेन्द्र सिंह शेखावत, पार्षद व पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष सम्पत सांखला ने राज्य सरकार द्वारा जो मनोनीत पार्षद नियुक्त किये गये है वह जनता के बीच से है, वह जनता की आवाज पर नगर निगम में उचित प्रतिनिधित्व करने के लिये बिल्कुल उपयुक्त रूप से नियुक्त किये गये है।
स्वागत व माल्यार्पण करने वालों में युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह शेखावत, रंजन शर्मा, शैलेन्द्र सतरावला, कमल पंवार, मण्डल अध्यक्ष घीसू गढ़वाल व नरपत सिंह कच्छावा, मण्डल महामंत्री रमेश मारू, राजेश घाटे, रमेश लालवानी, सोमन शर्मा, हेमराज राठौड़, चांद सोलंकी, कन्हैया लाल, वरणदीप सिंह, सुनीता निमेडिया, विमला नागरानी, मनोज सोंलकी, मुकेश सुनारीवाल, ओम धर्मावत, भोजराज, ललित तम्बोली, राजेश शर्मा, राहुल चौहान, सन्नी मण्डोत, मनोज राव, भागचन्द, ओम प्रकाश आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
रंजन शर्मा
महामंत्री
भा.ज.पा.युवा मोर्चा अजमेर
मो. 9828051444
शुभाकामनायें प्रेषित





अजमेर। भारतीय जनता शहर जिला अजमेर द्वारा आज राज्य सरकार द्वारा अजमेर के 6 पार्षद मनोनीत किये गये। राज्य सरकार द्वारा मनोनीत पवन सिवासिया, जितेन्द्र अरोड़ा, राजकुमार लालवानी, महेन्द्र जादम, लाली देवी डेंडवाल, रमेश चैलानी का स्वागत कर भा.ज.पा. शहर जिला अजमेर ने उन्हें शुभाकामनायें प्रेषित की है तथा मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सांसद भूपेन्द्र यादव, धरोहर सरंक्षण एवं प्रोन्नति प्रधिकरण के अध्यक्ष व पूर्व सांसद औंकार सिंह जी लखावत, विधायक अजमेर दक्षिण व प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता भदेल, उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, शहर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, श्रीकिशन सोनगरा, अजीत सिंह राठौड़, बी.पी. सारस्वत, आशीष चतुर्वेदी, सुरेन्द्र शेखावत, इब्राहीम फक्खर, पूर्ण शंकर दशोरा, धर्मेश जैन, शिवशंकर हेड़ा, प्रो. रासासिंह रावत, धर्मेन्द्र गहलोत, सोमरत्त्न आर्य, कैलाश कच्छावा, हरिश झामनानी, मण्डल अध्यक्ष आनन्द सिंह राजावत, नरपत सिंह, घीसू गढ़वाल, रमेश सोनी, नगर पालिका प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक सम्पत सांखला, प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश किशनानी व अन्य पदाधिकारीयों ने बधाई दी।
कंवल प्रकाश किशनानी
जिला प्रचार मंत्री
भा.ज.पा.शहर जिला अजमेर
मो. 9829070059