समाज के तमाम प्रतिनिधि और प्रबुद्ध वर्ग ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर दी श्रद्धांजलि
विदिशा। सिरोंज नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी 92 वर्षीय श्रीकृष्ण भार्गव को बुधवार के दिन अंतिम विदाई देने समाज के सभी प्रतिनिधि वर्ग के प्रबुद्धजन जुटे। सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी में नम आखों के बीच स्वर्गीय भार्गव पंचतत्व में विलीन हुए और अपने पीछे कई यादें छोड़ गए। राजनीति, समाजसेवा, डॉक्टरी और वकालात के पेशे से जुड़े शीर्षस्थ लोगों ने उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी। वहीं अभिभाषक संघ और अनाज तिलहन संघ ने शोक स्वरूप आधा-आधा दिन अवकाश रखा।
वकालात के पेशे में रहकर अपने कौशल, कांग्रेस में अपनी संगठन क्षमता और समाज के पीडि़त वर्ग के प्रति संवेदनशीलता के चलते समाज के लगभग सभी वर्गों से जुड़े रहने के कारण श्रीकृष्ण भार्गव की अंतिम यात्रा में सैंकड़ों लोग शामिल हुए। इनमें शीर्षस्थ लोगों के अलावा सैंकड़ों आमलोग भी शामिल रहे। इसके अलावा शहर के अलावा भोपाल, कुरवाई, बासौदा, सिरोंज, लटेरी, शमशाबाद, नटेरन, ग्यारसपुर और ग्रामीण अंचलों के अनेक लोग भी उनके अंतिम दर्शन के लिए जुटे।
पूर्व विधायक पान बाई पंथी, नपाध्यक्ष ज्योति शाह सहित समाजसेवी संगठनों की महिला प्रतिनिधियों ने श्री भार्गव के निवास पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं उनके निधन के चलते अभिभाषक संघ ने कंडुलेंस की घोषणा कर न्यायालयीन कार्य में हिस्सा नहीं लिया। इसी तरह अनाज तिलहन व्यापार संघ ने शोकसभा आयोजित दोपहर 2 बजे तक नीलामी में हिस्सेदारी नहीं की।
सिविल लाइन रोड स्थित निज निवास से सुबह 10 बजे उनकी अंतिम यात्रा मुक्तिधाम की ओर रवाना हुई। साढ़े 11 बजे के आसपास मुक्तिधाम पहुंची शवयात्रा को देख पहले से मौजूद कई लोगों की आंखें नम हो गईं। इस बीच विधायक गोवर्धन उपाध्याय और निशंक जैन सहित जिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहताब सिंह यादव, वीरेन्द्र पीतलिया ने उनके शव पर कांग्रेस का झंडा अर्पित किया।
यहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ और स्वर्गीय श्रीकृष्ण भार्गव के पुत्र शशांक भार्गव ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान पूर्व वित्तमंत्री राघवजी भाई, पूर्व विधायक गुरुचरणसिंह, सूर्यप्रकाश सक्सेना, रुद्रप्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष तोरणसिंह दांगी, वरिष्ठ नेता मुकेश टंडन, छत्रपाल शर्मा, एडवोकेट सुरेशचंद जैन, वरिष्ठ पत्रकार अशोक मानोरिया, बृजेन्द्र पांडे, डॉ.लक्ष्मीकांत मरखेड़कर, रामेश्वर दयाल बंसल, एडवोकेट रामनारायण वर्मा, महेन्द्र जैन, केजी माहेश्वरी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, चक्रवर्ती जैन, रामजी सोनी, सुरेश मोतियानी, गोविंद देवलिया, डॉ.एसएस रघुवंशी, डॉ.केसरी बागरेचा, डॉ.विनय पाण्डेय, डॉ.केएल कुमार, डॉ.पीयूष सक्सेना, डॉ.पीयूष श्रीवास्तव, रामनारायण विश्वकर्मा, डोंगरसिंह, छोटेलाल सवरवाल, देवेन्द्र ाुराना, अशोक ताम्रकार, कमल सिलाकारी, पंचमलाल सप्रे, महेश गुप्ता, सुरेश मिश्रा, प्रदीप पंवार, विनय सक्सेना, दामोदर प्रसाद शर्मा, बैजनाथ बिलगैया, मानवेन्द्र शर्मा, प्रदीप गुप्ता, संतोष शर्मा सागर, राजीव पीतलिया, बंटी ठुकराल, चंद्रकांत जैन सहित सैंकड़ों लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
