गुलाबी रंग के होंगे सरकारी भवन
प्रभारी मंत्री देवनानी ने मुख्यमंत्री आदर्ष ग्राम योजना विभागवार की समीक्षा
अजमेर 09 जनवरी। मुख्यमंत्री आदर्ष ग्राम पंचायत योजना में चयनित सभी ग्राम पंचायतों में प्रवेष द्वार बनेगें एवं ग्राम पंचायत के सभी सरकारी भवन का रंग गुलाबी होगा। साथ ही चयनित प्रत्येक ग्राम पंचायत में बिजली, पानी ,सड़क, षिक्षा एवं चिकित्सा जैसी मुलभूत सुविधाओं की प्राथमिकता के आधार पर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देष शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री वासुदेव देवनानी ने जिला परिषद सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री आदर्ष ग्राम पंचायत योजना की समीक्षा करते हुए दिये।
समीक्षा बैठक में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी राजेष कुमार चौहान ने मुख्यमंत्री आदर्ष ग्राम पंचायत योजनान्तर्गत जिले की पंचायत समिति श्रीनगर से ग्राम पंचायत हाथीखेड़ा एवं तिलाना पंचायत समिति केकड़ी से जूनियां, पंचायत समिति मसूदा से ग्राम पंचायत मसूदा , पंचायत समिति जवाजा से आसन, पंचायत समिति किषनगढ़ से भदूण एवं सूरसूरा चयनित ग्राम पंचायतों में र्सावजनिक निर्माण विभाग, जलसंसाधन विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग, षिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग द्वारा उपलब्ध करवायी जाने वाली प्रस्तावित सुविधाओं एवं कार्याे के बारे में विस्तार से अवगत कराया। समीक्षा बैठक में उपस्थित ब्यावर विधायक षंकरसिंह रावत, पुष्कर विधायक सुरेष रावत एवं नसीराबाद विधायक रामनारायण गूर्जर द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यो के ग्रामवार बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए संबधित विभागों को कार्य कराने के लिए ग्राम में व्याप्त समस्याओं पर विभागवार तैयार कार्ययोजना के अनुसार कार्य शुरू कराने के लिए प्रभारी मंत्री देवनानी को अवगत कराया। प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों की मंषा एवं राय के अनुसार कार्य करते हुए प्रत्येक विभागीय अधिकारियों द्वारा समन्वय स्थापित कर प्रत्येक चयनित ग्राम पंचायत में गौरवपथ बनाने, प्रत्येक विद्यालय में बीसलपुर का पानी पहंुचाने एवं सड़कों की दषा को तत्काल सुधारने के निर्देष दिये। बैठक में जिला प्रमुख वंदना नोगियां, सीईओं राजेष कुमार चौहान, एडीएम किषोर कुमार , एडीए आयुक्त स्नेहलता पंवार, जिला रसद अधिकारी सुरेष सिंधी, जलसंसाधन विभाग अधिक्षण अभियंता संदीप माथूर, जलदाय विभाग अधिक्षण अभियंता सुनिल सिंघल, समाज कल्याण विभाग से जयप्रकाष, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केके सोनी, सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिक्षण अभियंता बीएल बैरवा, जिला परिषद अधिषाषी अभियंता कबीर अख्तर, जितेन्द्र मैनारिया सहित चयनित ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं संबधित पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, सहायक अभियंता भी समीक्षा बैठक में उपस्थित थे। अंत में जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9530300419, 9829357770
