बीकानेर। रविवार को बच्छासर गांव में जय जवान जय किसान संस्था के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोहपूर्वक किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका व भाजपा के अंशुमान सिंह भाटी ने विजय टीम को पुरस्कृत किया।
आयोजन से जुड़े व समारोह के संचालक बिरजू प्यारे ने बताया कि चामुण्डा क्रिकेट क्लब, कोलासर, उपविजेता जेबी वॉरियर्स बच्छासर, मैन ऑफ द सीरिज राजू चानी, बेस्ट बॉलर राधेश्याम रामाणी रहे। प्रतियोगिता में भाजपा नेता जितेन्द्र राजवी, महामंत्री अजीत सिंह, बच्छासर सरपंच मुश्ताक, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि मनोहरलाल, दिनेश चौधरी, रोटरी मिडटाउन के शेखर आचार्य सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।