अजमेर जिले के अधिस्वीकृत पत्रकारों को लेपटॉप वितरित
अजमेर। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकार है, वे अपनी कलम के माध्यम से जनता को उनके हितों प्रति जागृत कर जनमत निर्माण करते हंै। राज्य सरकार ने पत्रकारों के हितों के प्रति सजगता बरतते हुए उनके अधिस्वीकरण, आवास एवं भूखंड संबंधी आवश्यकताओं को पूर्ण किया है। मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा ने आज प्रात: सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सभागार में अजमेर जिले के अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए आयोजित लेपटॉप वितरण समारोह में उक्त बात कही।
डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में आमजन के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका प्रभाव भी नजर आ रहा हंै। पत्रकार भी हमारे समाज का हिस्सा है तथा लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी हंै, वे अपनी लेखनी के माध्यम से न केवल जनता को जागृत करते हंै बल्कि सरकार का ध्यानाकर्षण भी जनमहत्व के लोककल्याणकारी कार्यो के लिए करवाते हंै।
उन्होने कहा कि सूचना एवं प्रोद्योगिकी के वर्तमान दौर में पत्रकारिता में भी बदलाव आया है, जिसके चलते पत्रकारों के दैनिक कामकाज के लिए लेपटॉप एवं कम्प्यूटर आवश्यक हो गए हैं। इसी के ध्यान में रखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने अपने बजट घोषणा के तहत राज्य के अधिस्वीकृत पत्रकारों को लेपटॉप देने की घोषणा की थी, जिससे पत्रकार न केवल तीव्र गति से सूचनाओं को जनता तक पहुंचाए बल्कि आमजन को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ उठाने के लिए भी जागृत कर सके।
वरिष्ठतम पत्रकार एवं जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री दीनबंधु चौधरी ने लेपटॉप वितरण समारोह में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों के हितों का ध्यान रखते हुए अपनी बजट घोषणा में अधिस्वीकृत पत्रकारों को लेपटॉप देने की घोषणा कर सराहनीय कार्य किया है, सूचना एवं तकनीक के इस दौर में लेपटॉप पत्रकारों के कार्य में काफी उपयोगी सिद्घ होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अधिस्वीकृत पत्रकारों को भूखंड व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई है, जिसका उन्हें लाभ मिल रहा है। अजमेर जिले के पत्रकारों के अधिस्वीकरण को लेकर भी उन्होंने कहा कि जिला पत्रकार संघ द्वारा तहसील, गांवों में काम कर रहे पत्रकारों के हितों का ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक पत्रकारों का अधिस्वीकरण हेतु सहयोग किया जाएगा।
सूचना एवं जनसंर्पक विभाग के उपनिदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी ने उपस्थित पत्रकारों का स्वागत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुरूप आज 118 अधिस्वीकृत पत्रकारों को लेपटॉप वितरित किए जा रहे हैं, जिसके लिए जिले के उपस्थित अधिस्वीकृत पत्रकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज के दौर में सूचना एवं सम्प्रेषण के लिए कम्प्यूटर एवं लेपटॉप के काफी महत्वपूर्ण संसाधन है, अब कलम के साथ पत्रकारों की अंगुलियां लेपटॉप के की-बोर्ड पर चलती है। इसी के चलते प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दैनिक कामकाज का लेपटॉप एवं कम्प्यूटर का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान हो गया है। ऐसेे में प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों को लेपटॉप देना एक अनूठी पहल एवं उपयोगी कदम है।
इससे पूर्व अतिथियों मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा, वरिष्ठतम पत्रकार एवं जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री दीनबंधु चौधरी ने सरस्वती वंदना हेतु दीप प्रज्जवलन किया। अतिथियों का माल्यार्पण कर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी ने स्वागत किया। आभार सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री भानुप्रताप सिंह गुर्जर ने व्यक्त किया एवं संचालन सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री विनोद मोलपरिया ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर के वरिष्ठतम पत्रकार श्री जे.पी.गुप्ता को लेपटॉप प्रदान किया।
