अजमेर। माहेष्वरी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को एच.के.जी. के बच्चो की फैन्सी डैस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें किसी ने समस्याओं से पीडित भारत की तस्वीर प्रस्तुत की तो किसी ने चलती हुई घड़ी बनकर समय की गतिषीलता प्रदर्षित की टैफिक लाईट के जरिये यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया ।
प्रधानाचार्य अषोक वैध ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रत्येक कक्षा के 20-20 विद्यार्थियो ने भाग लिया । इसमें एक बच्चे ने एम.पी.एस. केा चित्रित किया तथा एक अन्य ने रबर की मुहर के जरिये क्रियाषीलता केा दर्षाया । सब्जियो की रानी ने सब्जियो का महत्व बताया तो प्याज बने बच्चे ने प्याज के बढते दामों को इंगित किया । पॉपकान का प्रदर्षन भी सराहनीय रहा तो मनमोहन सिंह ने देष के प्रति अपनी व्यथा बताई।
इसके साथ ही वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियो की अग्रेजी नाटक प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें तिलक हाउस प्रथम,सुभाष हाउस द्वितीय तथा षिवाजी हाउस तृतीय रहा ।
