मदनगंज-किशनगढ। देश की सियासत को अपनी जागीर समझने वालों को इस दफा मूहं तोड़ जवाब देकर परिवर्तन करना होगा। यह उद्गार योग गुरू रामदेव सोमवार को कुचामन जाते समय रेलवे स्टेशन पर देखने आई भीड़ को सम्बोधित करते हुए किए। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने यांग गुरू बाबा रामदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया।
बाबा रामदेव ने कहा कि जब तक सत्ता परिवर्तन नही ला दू तब तक वह पतंजली नही जायेगें। देश से परिवारवाद की राजनीति को समाप्त करना और कालाधन वापस लाना है।
इस अवसर पर मार्बल एसोसियेशन अध्यक्ष सुरेश टाक, सभापति गुणमाला पाटनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नेमीचंद जोशी, महेन्द्र पाटनी, हिन्दू महासभा नगर अध्यक्ष सूर्यप्रकाश शर्मा,पतजंलि योग समिति के सदस्य एवं मॉ भारती रक्षा मंच के भारत भूषण शर्मा, सूर्यप्रकाश खण्डेलवाल, राजेश कलवार, दिवाकर गौड़, आदि ने बाबा पर पुष्प वर्षाकर स्वागत किया।
-राजकुमार शर्मा
