केकड़ी। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.रघु शर्मा ने मंगलवार को सुबह 10 बजे कृषि उपज मण्डी में व्यापारियों एवं किसानों से मुलाकात कर जनसंपर्क किया। इस दौरान डॉ. शर्मा ने कहा कि उन्होंने व्यापारियों और किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए कृषि उपज मण्डी में करोड़ों रूपए के विकास कार्य करवाए हैं। साथ ही किसानों के फसल खराबे के लिए मुआवजे के तौर पर राज्य सरकार से करोड़ों रूपए की राशि भी स्वीकृत करवाई। डॉ. शर्मा ने जनसंपर्क के दौरान व्यापारियों और किसानों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष मेें ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। इस दौरान व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवप्रसाद तोषनीवाल, केवीएसएस अध्यक्ष मदनगोपाल चौधरी, भंवरलाल फतेहपुरिया, रामअवतार डोडिया, महावीर राठी, जितेन्द्र सिंघवी, विनय नाहटा, देवालाल जैन, प्रमोद जैन, ओमप्रकाश न्याती, कैलाशचन्द जैन, सुखलाल खाखल, शुभकरण डसाणियां सहित अनेक व्यापारियों व किसानों ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.शर्मा का माल्यार्पण कर साफा बंधाकर स्वागत किया।
हमाल मजदूर संघ ने भी किया स्वागत –
जनसंपर्क के दौरान कृषि उपज मण्डी हमाल मजदूर संघ की ओर से संघ अध्यक्ष नाथूलाल मेघवंशी और सैंकडों सदस्यों ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.रघु शर्मा द्वारा कराए गए विकास कार्यों का आभार जताते हुए माला एवं साफा पहनाकर शर्मा का अभिनन्दन किया। इस दौरान हमाल संघ सदस्य हुसैनबक्श देशवाली, बाबूलाल चन्देल, कैलाश रैगर, सत्यनारायण नायक, छोटूलाल खटीक, घीसालाल कुमावत, महावीर रैगर, सीताराम नायक सहित अनेक सदस्यों ने डॉ. शर्मा को फिर से भारी मतों से जिताने का विश्वास दिलाया।
फल एवं सब्जी मण्डी एसोसिएशन ने भी किया स्वागत –
कृषि उपज मण्डी प्रांगण में फल एवं सब्जी मण्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल कटारिया, कन्हैया लाल साहू, अशोक कुमार, पांचूलाल कुमावत, सुरेश सिंधी सहित अनेक पदाधिकारियों ने जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रघु शर्मा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। साथ ही सभी ने शर्मा को चुनाव में भारी मतों से जिताने का भरोसा दिलाया। कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रवक्ता रतन पंवार ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रघु शर्मा के साथ ब्लॉक अध्यक्ष छोटूलाल कुमावत, केवीएसएस अध्यक्ष मदनगोपाल चौधरी, भगवान तोषनीवाल, पूर्व अध्यक्ष केसरलाल चौधरी, नगर अध्यक्ष निर्मल चौधरी, मण्डी उपाध्यक्ष किशन परेवा, पार्षद मुकेश जैन, शिखर चन्द जैन, धनेश जैन, श्यामलाल बैरवा, मूलचन्द महावर सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
-पीयूष राठी
