अजमेर। स्थानीय नया बाजार स्थित द्रौपदीदेवी सांवरमल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, अजमेर में बाल दिवस के अवसर पर शानदार बालिका मेले के आयोजन अग्रवाल धर्मशाला (बख्शी जी की कोठी) में आयोजित किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि संाई नक्षत्र के पण्डित राधेश्याम शर्मा रहेगें। लक्की ड्रा अपराह्न 03 बजे निकाला जायेगा।