ब्यावर। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम ब्यावर भगवती प्रसाद द्वारा ब्यावर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रा हेतु प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की गई संवीक्षा में तीन अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रा खारिज़ हो गये तथा 12 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रा सही पाये गए। जिन अभ्यर्थियों के नाम खारिज हुए उनमें श्रवण सिंह पुत्रा बाबूूसिंह, बिरदी चन्द माली तथा पारसमल जैन शामिल हैं। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम भगवती प्रसाद ने बताया कि संवीक्षा में जिन प्रत्याशियों के नामांकन पत्रा सही पाए गए हैं, उनमें ओम प्रकाश (कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया ), चिम्मन सिंह (बहुजन समाज पार्टी), मनोज चौहान ( इण्डियन नेशनल कांग्रेस), शंकर सिंह ( भारतीय जनता पार्टी) तथा शेष आठ निर्दलीयों मंे सर्वश्री इन्दर सिंह/ कल्याण सिंह , तेजमल जैन / बस्तीमल जैन, देवी शंकर / धनराज, नरेश कुमार / रामलाल, पप्पू / अहमद, प्रभूसिंह / सोहन सिंह, महादेव / नाथू सिंह तथा श्रवण सिंह / गोकुल सिंह सम्मिलित हैं।
नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 नवम्बर
निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने बताया कि विधानसभा चुनाव मंे खडे़ अभ्यर्थियों द्वारा आगामी 16 नवम्बर की अपराह्न तीन बजे से पूर्व तक नाम वापस लिया जा सकेगा।
अधिकारी आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करंे
ब्यावर। चुनाव पर्यवेक्षक डी0एम0 शुक्ला ने आज डाक बंगला में एसडीएम भगवती प्रसाद, सहायक निर्वाचन अधिकारी मदनलाल जीनगर की मौजूदगी में ब्यावर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत तैनात सैक्टर ऑफिसर्स, एसएचओ तथा चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों की संयुक्त बैठक लेकर वांछित दिशा-निर्देश प्रदान किये।
बैठक दौरान चुनाव पर्यवेक्षक को अधिकारियों द्वारा क्षेत्रा में किये गए दौरों, चुनाव संबंधी तैयारी को लेकर अबतक हुई प्रगति रिपोर्ट आदि के बारे मंे जानकारी से अवगत कराया गया। चुनाव पर्यवेक्षक श्री शुक्ला ने अधिकारियों से उनकी समस्याओं भी जानी तथा उनकेबारे में निर्वाचन अधिकारी से चर्चा की। बैठक में उन्होंने सैक्टर ऑफिसर्स तथा थानाधिकारियों को परस्पर तालमेल बिठाते निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप आदर्श आचार-संहिता की पालना की सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये।
मतदान दलों का त्रिदिवसीय चुनाव प्रशिक्षण सम्पन्न
ब्यावर तहसील एवं मसूदा तहसील क्षेत्रा में विधानसभा चुनावों को सम्पन्न कराने के लिए गठित मतदान दलों से जुडे़ अधिकारियों का यहां सनातनधर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर में आयोजित त्रिदिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को सम्पन्न होगया। अंतिम दिन 145 अधिकारियों को चुनाव प्रशिक्षण दिये जाने के साथ ही ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा में 23 सैक्टर अधिकारियों एवं मसूदा विधानसभा क्षेत्रा में तेैनात 23 सैक्टर अधिकारियों को ईवीएम मशीन के संबंधित सैद्धान्तिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया।
निर्वाचक अधिकारी ब्यावर भगवती प्रसाद ने बताया कि मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों की टीमों का तीन दिन तक पीसंागन एसडीएम राजेश गोयल की देखरेख में चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर की भूमिका का निर्वहन मसूदा के सीताराम शर्मा व मनोज कुमार, भिनाय के श्यामवीर सिंह तौमर व खीमपुरा के शैलेश कुमार तथा ब्यावर के सुरेश चन्द अग्रवाल, पद्मचन्द जैन, पुष्पेन्द्र सिंह व तारा चन्द जांगिड़ द्वारा किया गया। –
मौहर्रम के मौके पर होंगे शहर में विभिन्न व्यवस्थाओं के माकूल इंतज़ामात
ब्यावर। मौहर्रम को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम भगवती प्रसाद ने पुलिस उपाधीक्षक गोपी सिंह शेखावत, कार्यपालक मजिस्ट्रेट मदन लाल जीनगर, नगर परिषद आयुक्त ओ0पी0डीडवाल, सिटी थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह राठौड़, सहायक अभियन्ता एस0के0माथुर (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी), वी0डी0दुबे (विद्युत निगम), सुधीर मिश्रा ( सार्वजनिक निर्माण विभाग ) सहित प्रमुख चिकित्साधिकारी एकेएच, बीएसएनल, अग्नि श्मन दल से संबंधित अधिकारियांे को विभिन्न व्यवस्थाआंे के माकूल इंतज़ामात सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
एसडीएम ने मौहर्रम संबंधी आयोजित बैठक में कहा कि मौहर्रम के दौरान 14 एवं 15 नवम्बर को शहर में आवश्यकतानुसार पर्याप्त पुलिस जाप्ता लगाने, संवेदनशील स्थानों की नियमित निगरानी सहित वीडियोग्राफी कराने हेतु पुलिस विभाग द्वारा समुचित प्रबन्ध किये जाएंगे। फतेहपुरिया चौपड़ जहां पर समस्त ताजिये एकत्रित होंगे वहां पर सीटीटीवी कैमरे भी लगाएं जाएंगे। नगरपरिषद की ओर से मौहर्रम / ताजिये निकाले जाने वाले के मार्ग की साफ – सफाई करवाने, अवरोध / अतिक्रमण हटवाने, आवारा पशुआंे की धरपकड़, सुचारू यातायात व्यवस्था करवाने संबंध कार्यवाही की जाएगी। परिषद जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की मदद से पेयजल हेतु टेैंकर व्यवस्था करायी जाएगी। जन स्वास्थ्य विभाग पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। तहसीलदार ,मौहर्रम के मौके पर प्रशासन की ओर से कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूपमें पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कानून व शान्ति व्यवस्था पर नज़र रखेंगे। ताजियों के जुलूस निकालने के मार्ग में आने वाले तारों को हटाने अथवा व्यवस्थित करने केलिए संबंधित विभाग / संस्था/ नेटवर्क अपेक्षित ध्यान रखेंगे। अग्नि श्मन विभाग एक फायर वाहन चांगगेट पर तथा दूसरा वाहन पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित स्थान पर तैनात रखा जाएगा। पीएमओ की ओर से मौहर्रम दौरान चिकित्सा व्यवस्था, जीवन रक्षक दवाइयां की उपलब्धता के प्रबन्धक रखें जाएंगे तथा एक मेडिकल टीम मय एम्बुलेन्स ताजिये के जुलूस के साथ-साथ रखी जाएगी।